Motivational Shayari in Hindi ! that will improve your thinking and thoughts today

  Anil Kumar      

Motivational Shayari in Hindi (Latest and updated), Inspirational Shayari in Hindi



Here are Best Motivational Shayari in Hindi that will improve your life and thoughts today


Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

हौंसले हो बुलंद तो हर मुश्किल को आसां बना देंगे ,छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगे ! वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले, हम बुलंद हौंसलों के दम पर आसमां को ही झुका देंगे !

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, हासिल उन्हे होती है सफलता जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!!

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

तूफ़ान में ताश के
महल नहीं बनते
रोने से बिगड़े मुकदर नहीं बनते
सारी दुनिया को जितने
का दम रख ऐ बन्दे क्यूंकि
एक हार से लोग फ़क़ीर
और एक जित से
सिकंदर नहीं बनते

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

वक्त सभी को मिलता है, जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी दुबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है!!

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से हो जाती है मुश्किले आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता!!

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब ,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते!!

Motivational Shayari in Hindi-01

इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।

Motivational Shayari in Hindi-02

अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो ?
किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।

Motivational Shayari in Hindi-03

पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।

Motivational Shayari in Hindi-04

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।

Motivational Shayari in Hindi-05

बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम हैं,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है।

Motivational Shayari in Hindi-06

जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो,
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे,
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।

Motivational Shayari in Hindi-07

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

Motivational Shayari in Hindi-08

परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है,समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है।

Motivational Shayari in Hindi-09

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,सूर्य बनकर वही निकलता हैं।

Motivational Shayari in Hindi-10

बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

Motivational Shayari in Hindi-12

मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।

Motivational Shayari in Hindi-12

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं।

Motivational Shayari in Hindi-13

निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आँधियों में जलते रहे।

Motivational Shayari in Hindi-14

सीढियाँ उन्हें मुबारक हों,
जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।

Motivational Shayari in Hindi-15

"ख्वाहिशों" से नही गिरते हैं, "फूल" झोली में,
कर्म की साख़ को हिलाना होगा,
कुछ नही होगा कोसने से किस्मत को,
अपने हिस्से का दीया ख़ुद ही जलाना होगा।

Motivational Shayari in Hindi-16

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाये।

Motivational Shayari in Hindi-17

सुखं दुःख की धुप छाँव से आगे निकल के देख,इन ख्वाइशों के गाँव से आगे निकल के देख,तूफ़ान क्या डुबोयेगा तेरी कश्ती को,
आंधी की हवाओं से आगे निकल के देख।

Motivational Shayari in Hindi-18

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।

Motivational Shayari in Hindi-19

हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे हम पैरों से नहीं हौसलो से उड़ा करते है.

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा!!

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

मंजिल आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,
मिल जाये तुझको तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर!!

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

जब अपना नसीब खुद लिखा है,
तोह दुनिया से शिकवा क्या करना ,
जब समंदर से उलझ बैठे है,
तोह अब लेहरो से क्या डरना!!

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं!!

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं!!

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

बारिश में जब सारे #पक्षी आश्रय की #तलाश करते हैं, तब #बाज़ बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही #Avoid कर देता है। #समस्याएँ सबके पास हैं, लेकिन उनसे #छूटकारा पाने की #सोच सबमें अलग है।

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

इससे पहले की परिस्थितियां तुम्हारी जिंदगी की दिशा बदले उठों, साहस दिखाओ और अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालों ।

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

हो सकता है आप में Talent दूसरों से कम हो पर हार ना मानने (Never Give Up) की Skill आपको उनसे अलग बनाती है ।

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

Motivational shayari in Hindi
Motivational shayari in Hindi

असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
#जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।

Motivational Shayari in Hindi-20

सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना, जो भी मन में हो वो सपना न तोडना कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीन मत छोडना!!

Motivational Shayari in Hindi-21

कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।”

Motivational Shayari in Hindi-22

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए
जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो, और अपनी जिंदगी में इतना मेहनत करो और इतना बड़ा बनो की अगली बार जब वह सामने आए तो तुम्हें देखने की उसकी औकात ना हो

Motivational Shayari in Hindi-23

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

Motivational Shayari in Hindi-24

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना

Motivational Shayari in Hindi-25

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार

Motivational Shayari in Hindi-26

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

Motivational Shayari in Hindi-27

ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहां नसीब से होती हैं।
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं।।

Motivational Shayari in Hindi-28

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं,
तू आदमी है अवतार नहीं,
गिर, उठ, चल, दौड, फिर भाग..
क्योंकि.. जीत संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं! 

Motivational Shayari in Hindi-29

मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं!

Motivational Shayari in Hindi-30

कई लोग मुझको गिराने मे लगे है,
सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है,
उन से कह दो क़तरा नही मैँ ? समन्द्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है!

Motivational Shayari in Hindi-31

वादा भी करो और इरादा भी करो,
पर ख्वाईशो मे खुद को आधा न करो !!
बदल देते हैं लोग कर्म से ही दुनिया,
तकदीर पर भरोसा कुछ ज्यादा न करो !!

Motivational Shayari in Hindi-32

सुख भी बहुत हैं परेशानियाँ भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ हैं तो हानियाँ भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उस की हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत हैं !!

Motivational Shayari in Hindi-33

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…

Motivational Shayari in Hindi-34

हार कर बैठना तेरी कमजोरी हैं, तुझे अपनी हिम्मत को आदत बनाना हैं।
कुछ करके दिखाना हैं इस दुनिया को तुझे, खुद को बदल कर तुझे दुनिया को एहसास दिलाना हैं॥

Motivational Shayari in Hindi-35

बाजुओं के ज़ोर पर हुकूमत तो बहुतो ने की है,
जो सबके दिलो पे राज करे उसे असली बादशाह कहते हैं।

Motivational Shayari in Hindi-36

चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊँगा …..
या तो मंज़िल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा।

Motivational Shayari in Hindi-37

ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले जिंदा हैं….
हमारे आगे मुश्किलें भी शर्मिंदा हैं.

Motivational Shayari in Hindi-38

यूँहीं नहीं मिलती राही को मंज़िल ….
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना, बोली
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार ….
तिनका तिनका उठाना होता है।

Motivational Shayari in Hindi-39

जब होंसला बना लिया हे ऊँची उड़ान का,फिर फ़िज़ूल हे कद देखना आसमान का।

Motivational Shayari in Hindi-40

 वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

Motivational Shayari in Hindi-41

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

Motivational Shayari in Hindi-42

हर दर्द की एक पहचान होती है,
खुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,वही बदलते हैं रुख हवाओं का,जिनके इरादों में जान होती है….!!

Motivational Shayari in Hindi-43

विश्वास एक ऐसी शक्ति है, जिससे उजड़ी जिंदगी में भी रोशनी की जा सकती है।

Motivational Shayari in Hindi-44

विजेता जीतने के लिए कुछ अलग नही करते बल्कि वे चीजो को अलग तरीके से करते है.

Motivational Shayari in Hindi-45

संघर्ष जितना कठिन होगा सफलता भी उतनी बड़ी और शानदार होंगी.

Motivational Shayari in Hindi-46

सोचो जब चलना सीखे थे तब क्या एक ही बार में चलना सीख गये तो फिर सफलता के लिए बस एक प्रयास करना कहा तक सही होता है तब तक प्रयास करने रहना जबतक सफलता कदमो के नीचे ना हो.

Motivational Shayari in Hindi-47

नशा करना ही है
तो मेहनत का करो
बीमारी भी
सक्सेस वाली होगी

Motivational Shayari in Hindi-48

दुनिया की हर समस्या आपकी हिम्मत के आगे घुटने तक देती है

Motivational Shayari in Hindi-49

समस्या एक जीवन का प्रतीक है जब तक धरती पर रहोगे समस्या रहेगी:

Motivational Shayari in Hindi-50

ये मत सोचो की एक साल या एक महिने मे क्या हो सकता है लेकिन यह सोचो की 24 घन्टे मे क्या हो सकता है

Motivational Shayari in Hindi-51

ख्वाहिस भले ही छोटी सी हो लेकिन उसे पुरा करने के लिये दिल जिद्दी होना चाहिये


Hello friends, my name is Anil kumar and I am a motivational creator. I keep uploading all kinds of motivational quotes, status, motivational shayari and all kinds of motivational content on my website daily so that you can get inspiration and you achieve your goal or success.  If you need any kind of motivation, then you can tell me by writing in a comment so that I can help you because the purpose of this website is to bring all people on the path of success so that you can achieve your dream. If you find my post a little helpful, then you must share it with your friends or relatives on social medias platforms like WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter etc.

logoblog

Thanks for reading Motivational Shayari in Hindi ! that will improve your thinking and thoughts today

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment